पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार के खौफ से विभिन्न प्रकार के अपराधी डरकर भागे इधर से उधर

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) कोतवाली लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई के न्याय प्रिय तेजतर्रार हर किस्म के अपराधियों पर पैनी नजर रखने वाले हर समय हर पल हर जगह अपने पूरे पुलिस बल के साथ पूरे इमानदारी से क्षेत्र का भ्रमण रात दिन करते रहते हैं और हर अपराधिक किस्म के व्यक्ति पर अपनी पैनी नजर रखते हैं गुप्त हवालों से पता चला है कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसा है तब से क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले और पीने वालों पर हड़कंप मच गया और पीने वाले सरकारी अड्डों में जाने लगे और साथ ही साथ श्री अशोक कुमार ने क्षेत्र में जनता जनार्दन को संदेश देते हुए या भी कहा कि सभी लोग आने वाली होली त्यौहार में अपने अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी होली मनाएं और एक दूसरे से इस होली त्यौहार में द्वेष भावना भूलकर आपस में गले मिलकर भाईचारा बनाए रखें और किसी को किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है तो तत्काल 112 रजिस्टर डायल नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दे या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क कर पुलिस का सहयोग ले हमारी तरफ से सभी जनता जनार्दन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली