भरतकूप थाना प्रभारी ने गुण्डा गर्दी करने वाले 04 के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अपराधियों की विरुद्ध की जा कार्यवाही के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक भरतकूप संजय कुमार उपाध्याय द्वारा 1.अरविन्द उर्फ बलफैरा पुत्र दयाराम निवासी भैसोंधा 2. संजय उर्फ महमूद हसन निवासी पहरा रोड भरतकूप 3. राजकुमार कोल पुत्र रामकरन 4. विजय कोल पुत्र छोटेलाल निवासीगण कस्बा व थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट के विरुद्घ धारा 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी की जाती थी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट