राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।
आपको अवगत कराना चाहता डुबे हुये इंजिनीरिंग छात्र की एक लाश मिली।जिसमे एन० डी ०आर० अफ० गोरखपुर टीम द्वारा मिली लाश को निकाला गया ,छात्र जहा डुबे थे वहां से तैरते हुए आयी पुल के पार बीच नदी में से निकाला गया, मिली लाश का नाम देवांशु सिंह हापुड़ ,जिसमे अभी तर्वेश शिवम लखनऊ निवासी की लाश मिलना बाकी है जिसका सर्च अभी जारी है।देवांशु के घर वालो का रो रो कर हो रहा बुरा हाल ,मौके पर भारी भीड़ लगने से पुलिस प्रसाशन द्वारा भीड़ को हटाया गया, उक्त मौके पर टांडा एस डी एम और सी ओ टांडा पहुच कर जायजा लिया।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.