राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों हेतु बौद्धिक सत्र का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।

राष्ट्रीय सेवा योजना समाजकार्य की पहली सीढ़ी है-यूथ आइकॉन:प्रवीण गुप्ता

इन्द्रावती महाविद्यालय अरखापुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पाँचवे दिन की शुरुआत योग शिक्षक ओमप्रकाश शास्त्री जी ने स्वयंसेवकों को योग, प्राणायम करवा के शुरु की। स्वयंसेवको ने चयनित ग्राम में जाकर ग्रामीणों को प्रौढ़ शिक्षा के बारे में जागरूक किया। शिविर के दूसरे बौद्धिक सत्र में अतिथि वक्ता के रूप में विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता एवं टान्डा नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन अजरा सुल्ताना उपस्थित रहीं। अजरा सुल्ताना ने अपने व्याख्यान में स्वयंसेवकों से चर्चा करते हुये कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधि बहुत ही आवश्यक है। यूथ आईकॉन प्रवीण गुप्ता ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा की NSS समाजसेवा की पहली सीढ़ी है, जिसके सहारे आपमें राष्ट्र-समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का उदय होता है। उन्होंने आगे कहा कि अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है। बौद्धिक सत्र का संचालन स्वयंसेविका सेजल साहू ने किया। प्राचार्य डॉ0 प्रशांत नमन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। बौद्धिक सत्र में कॉलेज के संयोजक निर प्रसाद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रमाधिकारी अविनाश मिश्र ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।बौद्धिक सत्र में आर0डी0 सिंह, मनोज मौर्य और अन्य सम्मानित प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।