गांव की सड़काें को मुख्य मार्ग से जोड़ना प्राथमिकता- सुषमा पटेल 300 मीटर आरसीसी रोड का मुंगरा विधायक डॉ सुषमा पटेल ने किया लोकार्पण.

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा धौराहरा में विधायक डॉ सुषमा पटेल ने 300 मीटर आरसीसी रोड का लोकार्पण मंत्रोच्चारण व नारियल फोड़कर किया।उन्होंने अपने विधायक निधि से रामनिधि के घर के बगल से फूलचंद के घर से होते हुए विमल तिवारी के घर तक रोड बनवाया है।संपर्क मार्ग के लिए बस्ती के लोगों ने आने जाने में दिक्कतों को लेकर विधायक से मिले थे।इस समस्या को विधायक ने गंभीरता से लेते हुए रोड बनवा दिया।इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर में वरीयता के क्रम में संपर्क मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिस बस्ती के लोगों को आने जाने में अगर परेशानी है तो वहां पर प्राथमिकता के तौर पर संपर्क मार्ग बनवाने के लिए मैं संकल्पित हूं।उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहूंगी।इस दौरान नगर पालिका परिषद के पूर्व प्रत्याशी शैलेन्द्र साहू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सड़कों का निर्माण अति आवश्यक है।जिसे विधायक जी प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के गांवों में सड़क बनवाने का काम कर रही हैं जो आज तक वंचित था। विधायक सुषमा पटेल ने पूरा 300 मीटर बनी आरसीसी सड़क का निरीक्षण किया। मुख्य रूप से प्रधान दयाराम सरोज,जेई राहुल सिंह, फूलचंद पटेल,मिथुन चंद पांडे,लक्ष्मी चंद विश्वकर्मा,लल्लू पटेल,विनय शर्मा,रामशिरोमण पांडे,जितेंद्र तिवारी,राजाराम पटेल,शिवकुमार,शेष नारायण,छविराज पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

 

विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी