अमिताभ ठाकुर ने केंद्र, राज्य सरकार से रिटायरमेंट से जुड़े अभिलेख मांगे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,26 मार्च 2021 पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने अनिवार्य सेवानिवृति के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा डीजीपी कार्यालय से समस्त सम्बंधित अभिलेख मांगे हैं। इन तीनों को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने लिखा है कि वे भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से पूर्णतया असहमत हैं तथा इसे गलत समझते हैं. उन्होंने कहा कि यह आदेश मात्र पूर्वाग्रह में पारित किया गया है, जिससे उनके दोनों अध्ययनरत बच्चों सहित उनका पूरा परिवार दुष्प्रभावित हुआ है. अमिताभ ने कहा कि वे इस निर्णय को चुनौती देना चाहते हैं लेकिन इससे पहले वे उन तथ्यों एवं कारणों को जानना चाहते हौं जिनके आधार पर यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्र की संप्रभुता से जुड़े अभिलेख नहीं हैं और एक आदर्श नियोक्ता के रूप में सरकार से अपेक्षित है कि वे इन अभिलेखों को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि संभव है कि उन अभिलेखों को देखने के बाद उन्हें लगे कि सरकार के पास ऐसा निर्णय करने के पर्याप्त आधार थे और वे इस सम्बन्ध में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करें, जिससे अनावश्यक कानूनी मुकदमों से बचत हो जाएगी। अतः अमिताभ ने पत्र की प्राप्ति के 7 दिवस में सभी सम्बंधित अभिलेख देने का अनुरोध किया है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली