उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,26 मार्च 2021 शायद ये मौका पहली बार देखने को मिलेगा जब एक ही रात मे हिन्दू भाई होली का दहन करेगे और मुसलमान भाई अपने पूर्वजो की कब्रो पर जाकर उनकी आत्मा की शान्ती के लिए दुआ करेगे और वो रात होगी रविवार की रात और ये रात हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाब भी बन सकती है बशर्ते शरारती तत्वो को उनके मंसूबो मे कामयाब न होने दिया जाए और हिन्दू मुस्लिम दोनो फिरको के लोग समझदारी से काम ले। होली का दहन भी रविवार की रात को होगा और और शबरात भी पूरे देश मे रविवार की रात ही मनाई जाएगी। इन दोनो महत्वपूर्ण त्योहारो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने कई दिन पहले से ही कमर कस ली है। वैसे तो लखनऊ बड़ा शहर है और बड़ी आबादी वाला भी शहर है लेकिन रविवार की रात पुराना लखनऊ इस लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगा क्यूंकि पुराना लखनऊ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और लखनऊ शहर का सबसे बड़ा कब्रिस्तान ऐशबाग कब्रिस्तान पुराने लखनऊ में ही है और शबरात की रात ऐशबाग कब्रिस्तान मे लाखो लोग पहुॅचते है। ऐशबाग के अलावा पुराने लखनऊ के शिया सुन्नी समुदाय के कई अन्य कब्रिस्तान भी है जहां शबरात की रात हजारो की संख्या मे लोग पहुॅचतें है। शबरात की रात पुराने लखनऊ मे भीड़भाड़ वाली रात होती है और इस रात मे किसी तरह की अशान्ती न फैले इस लिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त हमेशा ही किया जाता रहा है लेकिन इस बार शबरात की रात इस लिए भी और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है क्ंयूकि जिस रात मे मुस्लिम समाज के लाखो लोग अपने अपने पूर्वजो की कब्रो पर जाएगे उसी रात मे हिन्दू समाज के लोग चाराहो पर होली का दहन भी करेगे होली का दहन और शबरात की रात मे किसी तरह की अशान्ती न फैले इस लिए वैसे तो पूरे शहर मे सुरक्षा के कड़े इन्तिजाम किए जा रहे है लेकिन खास तौर से पुराने लखनऊ मे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। डीसीपी पश्चिम देवेश पाडेण्य ने बताया कि 28 तारीख की रात को भारी सख्या मे सुरक्षा कर्मियो को लगाया जाएगा उन्होने बताया कि कई दिन पहले से ही थानो पर पीस कमेटियो की मीटिंगो का आयोजन कर लोगो से अपील की जा रही है कि दोनो त्योहारो के मौके पर दोनो समुदाय के लोग अपने अपने तरीके से अपना त्योहार मनाए और किसी भी दशा मे एक दूसरे की भावनाए आहत न होने पाए उन्होने कहा कि पुराने लखनऊ मे रविवार की रात सुरक्षा के पुख्ता इन्तिजाम किए जाएगे। पुराने लखनऊ के सिर्फ चार थाना क्षेत्र सआदतगंज, बाजार खाला, तालकटोरा और ठाकुरगंज क्षेत्र मे रविवार की रात 328 स्थानो पर होली का दहन किया जाएगा। होली का दहन रात करीब 10 बजे किया जाएगा जबकि मुस्लिम समाज के लोगो रात भर कब्रिस्तान जाते रहेगे और सुबह 7 बजे से होली का रंग खेला जाएगा।पुराने लखनऊ के सवेंदनशील क्षेत्रो की श्रेणी मे आने वाले थानो के इन्स्पेक्टर अपने अपने थानो पर पीस कमेटी की मीटिंगों का आयोजन कर लगातर लोगो को त्योहार मिल जुल कर शान्तीपूर्ण माहौल मे मनाने के लिए जागरूक कर रहे है। शबरात की रात सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र बाजार खाला के इन्स्पेक्टर धनन्जय सिंह ने लोगो से अपील की है कि लोग आपसी भाईचारा बनाए रखे और त्योहारो को मिल जुल कर मनाए लखनऊ गंगा जमुनी तहजीब का शहर है और इस तहजीब की मिसाल कायम रखना सभी शहरवासियो की जिम्मेदारी है उन्होने लोगो से अपील कि है कि लोग सोशल डिस्टेंसग बनाए रख्खे और कोविड 19 की गाईड लाईन का पालन जरूर करे। इन्स्पेक्टर सआदतगंज बृजेश यादव ने अपने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अमन चौन बनाए रख्खे और एक दूसरे का सम्मान बनाए रख्खें उन्होने कहा कि रविवार की रात ही नही बल्कि हमेशा ही हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे का और एक दूसरे की भावनाओ का ध्यान रख्खें उन्होने कहा कि वैसे तो पुलिस पूरी मुसतैदी के साथ अपनी डियूटी को अंजाम देगी लेकिन जनता ऐसे हालात पैदा ही न होने दे कि पुलिस की जरूरत पड़े। इन्स्पेक्टर तालकटोरा संजय राय ने अपने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि आप सभी लोग शालीनता का परिचय दे और एक दूसरे का सम्मान करते हुए मिल जुल कर त्योहार मनाए उन्होने कहा कि शबरात और होली का दहन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था मे कोई कोताही नही बरती जाएगी भीड़भाड़ वाले स्थानो पर सीसीटीवी कैमरो से नजर रख्खी जाएगी उन्होने लोगो से अपील की है कि कोविड 19 गाईड लाईन का पालन करते रहें। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दूबे ने अपने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि दोनो समुदाय के लोग हंसी खुशी मिल जुल कर त्योहार को शान्तीपूर्ण माहौल मे मनाए । शबरात में भीड़भाड़ न लगाए और पटाखो का प्रयोग कम करे उन्होने कहा कि एक दूसरे के सम्मान से हमारे शहर लखनऊ का सम्मान बढ़ेगा । होली मेल जोल बढ़ाने का त्योहार है इस लिए होली और शबरात मे खुशियों के रंग को फीका कतई न होने दे। टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना फजले मन्नान वायजी ने शहर वासियो से अपील की है कि शबरात और होली का दहन की रात मे बहोत सब्र से काम लेने की जरूरत है उन्होने खास तौर से मुसलमानो से अपील करते हुए कहा है कि शबरात इबादत की रात है और इबादत की इस रात मे मुसलमान अपने घरो मे मस्जिदो मे इबादत करे और दूसरे मजहब के लोगो का सम्मान करे । उन्होने कहा कि अगर कोई उन्हे रंग लगा भी दे तो भी सब्र का दामन न छोड़े उन्होने कहा कि हिन्दू मुसलमान आपस मे मिल जुल कर अपने अपने तरीके से अपने त्योहार को मनाए और एक दूसरे के धार्मिक मामलो मे कतई दखल अंदाजी न करे उन्होने कहा कि ऐसे माहौल मे शरारती तत्व भी सक्रिय हो जाते है और हमे शरारती तत्वो के नापाक मंसूबो पर अमन कायम रख कर पानी फेरना है।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.