उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,26 मार्च 2021 उत्तर प्रदेश में कार्यरत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों के भुगतान संबंधी समस्याओं तथा उन्हें भुगतान में धन राशियां अटकी रहने के कारण कार्यशील पूंजी में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंडल में सरकार द्वारा एक फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम अधिनियम 2020 की धारा 12 में किए गए प्रावधान के अनुसार लखनऊ मंडल के लिए मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ की अध्यक्षता में, फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन किया गया है जिसमें लघु उद्योग भारती की ओर से रीता मित्तल को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त मनीष गोयल नामित सदस्य आई आई ए अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ,लखनऊ सदस्य संयुक्त आयुक्त उद्योग लखनऊ मंडल लखनऊ सदस्य सचिव रहेंगे। फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले लखनऊ जिला सीतापुर, हरदोई ,उन्नाव ,रायबरेली तथा लखीमपुर खीरी के अंतर्गत जनपदों में प्राप्त होने वाले इकाइयों के प्रकरणों का निस्तारण गठित फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा किया जाएगा। लखनऊ मंडल के लिए नामित की गई रीता मित्तल अवध संभाग लघु उद्योग भारती में महामंत्री पद पर भी कार्यरत है। सदस्य पद के लिए नामित की गई रीता मित्तल का कहना है कि उन पर भरोसा जताते हुए उन्हे कान्सिल के समस्य पद की जो जिम्मेदारी दी गई है हम उस जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास करेगे उन्होने कहा कि जिम्मेदारिया उसी को सौपी जाती है जो जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वो का निर्वाहन करता है उन्हे ये जिम्मेदारी मिली है और उनका प्रयास रहेगा की पद पर रहते हुए किसी को कोई शिकायत न मिले।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.