उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में आगामी पंचायत चुनाव एवं त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों को 51 क्वार्टर व 10 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, 27 अदद खाली शीशी, 690 शीशी के ढ़क्कन, 321 नकली क्यूआर कोड रेपर व 100 एम0एल0 स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया । संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप के मार्गदर्शन में उ0नि0 गुलाबचन्द्र सोनकर तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वहद ग्राम बीरा से अभियुक्त (1) राजकुमार उर्फ राजा यादव पुत्र शिवबरन यादव निवासी भगत का पुरवा भैसोंधा (2) ग्वाली यादव उर्फ जगरूप पुत्र दर्शन यादव निवासी बीरामाफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को नकली अपमिश्रित शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 30 क्वार्टर व 10 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, 27 अदद खाली शीशी, 690 शीशी के ढ़क्कन, 321 नकली क्यूआर कोड रेपर बरामद किये गये । मौके से अभियुक्त घनश्याम निवासी बंशीपुर थाना बबेरू जनपद बांदा भाग गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 41/2021 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि0 व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । उ0नि0 गुलाबचन्द्र सोनकर आरक्षी संतोष आरक्षी इकबाल रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर तथा उनकी टीम द्वारा खोही सीतापुर से अभियुक्त रामप्रसाद जायसवाल पुत्र भगवानदीन निवासी खोही सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 21 क्वार्टर देशी अपमिश्रित शराब व 100 एम0एल0 स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 132/21 धारा 272 भादवि0 व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया रामवीर सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर,आरक्षी प्रकाश मिश्रा आरक्षी अनूप कुमार।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.