प्रशासन की देखरेख में विगत पिछले कई वर्षों से रायपुर में होली के दूसरे दिन लगने वाला चाचर मेला पुलिस की देखरेख में हुआ संपन्न….

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली,क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी कोतवाली अतुल कुमार सिंह एंव एस एस आई संजय कुमार सिंह के निर्देशन में मोहल्ला रायपुर में विगत पिछले कई वर्षों से चले आ रहे होली के दूसरे दिन लगने वाले चाचर मेले में सभी दुकानदारों व व्यापारियों द्वारा लगाई गई दुकानों ने ग्राम वासियों का मन मोहा जिसमें भारी संख्या में आए मेला देखने वाले लोगों से चहल-पहल बनी रही वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शासन और प्रशासन से पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रही,त्रिपुला चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व क्यूआरटी टीम रही मौजूद,शांति पूर्ण रुप से मिला हुआ संपन्न,संरक्षक मेला कमेटी टीम से सियाराम मौर्या,मनोहर मौर्या,प्यारा रही मौजूद…………….

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश