उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) जौनपुर
चौकियां धाम, जौनपुर। शक्तिपीठ मां शीतला धाम चौकियां में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य समापन हुआ। कथा के समापन अवसर पर पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम दयालु थे। अगर कोई भी भक्त गलती करता था, वह प्रभु श्रीराम की शरण में जब जाता था और वह गलती मान लेता था तो वह माफ कर देते थे। श्रीराम का नाम लेने से मनुष्य का जीवन सुधर जाता है तो क्यों ना हम अपने इस शरीर को राम के नाम से ही शुरुआत करें। इस अवसर पर एक्टर आशीष माली, गोपाल साहू, अविनाश राय, मुकेश श्रीवास्तव, कृपाशंकर पाठक को राम नाम का वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतापगढ़ व वाराणसी से आये सुरेश पांडे, रितु तिवारी, पूनम माली, पूनम मोदनवाल, बनारसी माली, हरिहर दत्त तिवारी, मुन्ना शर्मा, कमलेश प्रजापति, कक्कू तिवारी, अश्विनी तिवारी आदि उपस्थित रहे।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.