हॅसमुख व सरल स्वभाव के धनी, वरिष्ठ समाजसेवी क़मर हयात का हुआ निधन।

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर ।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से तालीम हासिल करने वाले हॅसमुख व सरल स्वभाव के धनी ,बुनकर के काम मे महारत हासिल कर चुके सकरावल टाण्डा निवासी , वरिष्ठ समाजसेवी कमर हयात नही रहे अब , हयात का बीतीरात्रि इलाज़ के दौरान महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में निधन हुआ।
जो भी इनके इन्तकाल की खबर सुना वह ठहर सा गया ,उनकी भरपाई कर पाना बहुत कठिन है वे अलग स्वभाव के व्यक्ति थे ,वे हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदायों में लोकप्रिय थे।टाण्डा के प्रसिद्ध व्यपारी वर्ग में गिने जाने वाले कमर हयात का सबंध मशहूर मारवाड़ी खानदान से था। बड़े बड़े मंचों पर सम्मान से भी नवाजा गया था। हयात के पार्थिक शरीर को एम्बुलेंस द्वारा महामाया मेडिकल कॉलेज से सीधा कब्रिस्तान लाया गया ।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।