जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय आदर्श जनता इ0 का0 टांडा के छात्र ने उपजिलाधिकारी पद पर चयनित होकर बढाया जनपद का मान

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)अंबेडकरनगर

विकास कुमार वर्मा पुत्र सभापति वर्मा ग्राम सलाहुद्दीन पुर ने उप जिलाधिकारी पद पर चयनित होकर हैं। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।
विकास ने आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा से हाईस्कूल 2006 व इंटर की परीक्षा 2008 में उर्त्तीण करने के बाद MMM गोरखपुर से स्नातक किया। इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए।सिविल सेवा परीक्षा में 28 वीं रैंक प्राप्त कर एसडीएम बन कर परिवार व जनपद का मान बढ़ाया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता पिता के साथ गुरुजन व दोस्तों को दी है। उनके इस इस सफलता पर बड़े भाई लालजी वर्मा (स0अ0) व भवदीय प्रकाशन व भवदीय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक मिश्रीलाल वर्मा,प्रबंध निदेशक अवधेश कुमार वर्मा,व दुर्गेश पटेल,विमलेश विश्वकर्मा,मंगलमणि वर्मा आदि ने बधाई दी है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर