उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)पाली हरदोईजैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही हैं वैसे से ही नगर में पाली की किल्लत आती नज़र आ रही हैं पिछले तीन वर्षो से केवल गर्मियों में ही नहीं बल्कि हर त्योहार पर नगर पंचायत की लापरवाही समाने आती रही हैं जहाँ एक तरफ़ हिन्दू के नवदुर्गा पूजा चल रही हैं वही दूसरी ओर मुसलमानो का कभी यह पवित्र महीना है ऐसे में पानी भी ना नसीब हो तो सिस्टम को क्या कहेंगे आखिर क्या सिस्टम है नगर पंचायत पाली का पानी भी ना मिले तो क्या होगा वैसे नगर पंचायत में जब भी पानी के लिये फ़ोन किया जाता हैं तब केवल एक ही बात कही जाती हैं की टीयूबेल ख़राब हैं जाने कितनी बार रिपेयर के नाम पर बड़े बडे घोटाले किये जाते हैं नगर पंचायत में नगर पंचायत पाली का लाचार सिस्टम नगर वासियों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है हालांकि आपको बता दें केवल पानी की ही समस्या नहीं है नगर पंचायत में लाचार सिस्टम सआए दिन इससे भी बत्तर हालातों का नगर में बसने वालों को सामना करना पड़ता है
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे हरदोई उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.