उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजापुर जयशंकर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान दिनाँक-19.04.2021 को थाना राजापुर अन्तर्गत ग्राम कनकोटा में पोलिंग बूथ पर उपद्रव मचाकर मारपीट करने वाले तथा मत पेटिका में पानी फेंकने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.04.2021 को ग्राम कनकोटा में पोलिंग बूथ में मतदान समाप्ति के बाद पेटिंयां सील की जा रही थी तभी प्रधान प्रत्याशी जगदीश शुक्ला एवं द्वितीय पक्ष के प्रधान प्रत्याशी अजय पांडे एवं उनके सहयोगियों के साथ विवाद हुआ है जिसमें दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। इस विवाद में मत पेटिका को भी नाले में फेंक दिया गया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं0 89/21 धारा 395/332/353/188/269/504/506/427/120B ipc व 7 क्रि0ला0अ0 एक्ट व 136(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम पंजीकृत किया गया। दिनाँक-20.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर द्वारा अपनी टीम के साथ 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत थे कि आज दिनाँक-21.04.2021 को अभियुक्त 1. खेतिया पुत्र दत्ता उर्फ गयाप्रसाद को 12 अदद सही व जीर्ण-सीर्ण वैलट पेपर (2) गुड्डू उर्फ चन्द्रकिशोर पुत्र खेतिया निषाद को 21 अदद अधफटे वैलट पेपर (3) शिवमिलन पुत्र छोटेलाल साहू को 20 अदद अध फटे वैलट पेपर (4) सोनू पुत्र खेतिया निषाद को 16 अदद अध फटे वैलट पेपर निवासीगण कनकोटा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.