जौनपुर में दबंग पड़ोसी ने मंदबुद्धि किशोर को मारी गोली, हुई मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कदमरसूल में बीती रात्रि एक दबंग युवक ने अपने पड़ोसी मंदबुद्धि लगभग 17 वर्षीय किशोर को गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारे युवक की तलाश में जुट गयी। जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी श्रमिक साहब लाल यादव का पुत्र शनी 17 वर्षीय मंद बुद्धि का था जिसकी गोली मारकर पड़ोसी दबंग युवक मोनू यादव ने हत्या कर दिया। लोगों के अनुसार गांव में 4 दिन पहले एक बारात आयी थी। बारात में मंदबुद्धि शनी भी गया था जो लोग उसे रिझा रहे थे। उसी समय मोनू भी बारात में पहुँच गया जिसके द्वारा शनी को चिढ़ाने पर शनी एक पत्थर उठाकर मोनू को मारना चाहा लेकिन मोनू भागा जो वहीं स्थित एक खूँटे में फंसकर गिर गया जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद वह शनी को मारने का संकल्प लिया तो सब उसे मजाक मान रहे थे लेकिन उसने संकल्प को सच करते हुए बीती रात मोनू साहब लाल के घर पर चढ़कर शनी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। शनी की हत्या के बाद जहां साहब लाल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वही पूरा गांव मंदबुद्धि के किशोर की हत्या से स्तब्ध है। घटना के बाद से हत्यारे मोनू सहित उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के पिता से तहरीर लेकर मोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर