ईओ अमित कुमार को डीएम ने क्या दी थी हिदायत

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

खेतासराय। बीते 14 मई को डीएम मनीष कुमार वर्मा अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ खेतासराय कस्बे में जब धमक पड़े थे, उस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी अमित कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया था कि दो दिन में खेतासराय कस्बे की सभी नालियों की तलहटी तक सफाई करा कर मुझे सूचना दें । इसकी मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम शाहगंज राकेश वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। डीएम के जाते ही न तो कस्बे में साफ सफाई की गई, और न ही जाम नालियों से मलवे को निकाला गया ।
फिर क्या, आखिरकार बारिश होते ही नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा और लोगों के घरों में घुस गया।

 

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला