राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर 20 मई । डायल 112 के सिपाहियों नें बीच रास्ते में वाहन खड़ा कर युवक के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज किया तथा चालान करने की धमकी दिया। दोनों सिपाही नशे में धुत बताए जा रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर अलऊपुर गांव का है जहां बुधवार को जहांगीरगंज थाने में तैनात डायल 112–2549 पर तैनात सिपाही लव यादव व जयप्रकाश सरोज सादे कपड़े में निजी चार पहिया वाहन मुख्य मार्ग पर लगाकर बैठे हुए थे । इसी दौरान गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र चंद्रपाल ट्रैक्टर से आया और सिपाही जयप्रकाश सरोज से वाहन किनारे करने की बात कहा जिस पर नाराज हुए सिपाही जयप्रकाश तथा लव यादव ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया तथा ट्रैक्टर का चालान करने की भी धमकी दी। संदीप कुमार द्वारा जब प्रतिरोध किया गया तो रौब गालिब करते हुए खुद को सिपाही बताया तथा मारपीट पर उतारू हो गए। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि दोनों सिपाही डायल 112 में तैनात है ,वीडियो देखें है,उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.