उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर एक रणजीत पर विचार-विमर्श किया गया कि किस तरह से वैक्सीनेशन गांव तथा शहर में किया जाए। जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक का स्तर पर टीकाकरण कराए जाने हेतु टीकाकरण सत्रों को विभागवार कार्यालयाध्यक्षो से संपर्क कर स्थानों का चयन किया जाएगा तथा ऑनलाइन पंजीकरण कर टीकाकरण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कराया जाएगा। 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण कराए जाने हेतु जनपद स्तर पर विचार किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागवार एक सारणी बनाई जाए और सबको स्थान समय बताया जाए जिसे रजिस्ट्रेशन में कठिनाई ना हो उन्होंने कहा कि उस स्थान पर साफ-सफाई पानी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। तथा कोविड-19 से संबंधित दैनिक समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी अपर जिला अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव डॉक्टर, इम्तियाज , जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.