उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। कोतवाली कर्वी पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य, 20 हजार रूपये के इनामिया वाँछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में इनामिया, वाँछित, हिस्ट्रीशीटर व मफरूर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में वीरेन्द्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में उ0नि0 आनन्द कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का सदस्य, 20000/- रूपये के इनामिया एवं वाँछित अभियुक्त विजय बहादुर पटेल उर्फ प्रभास पुत्र चन्द्रभान पटेल निवासी छिपनी बाहरखेड़ा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-17.09.2020 को कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा भैरोपांगा डॉट पुल के पास से वाहन चोर गैंग के 03 सदस्यों को 05 अदद चोरी की मोटरसाइकिल एवं 03 अदद चोरी किये गये मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त विजय बहादुर पटेल उपरोक्त अपने अन्य साथियों के साथ भाग गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 486/2020 धारा 41/411/413/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । कोतवाली कर्वी पुलिस टीम वाहन चोर गैंग के भागे हुए अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी कि आज दिनाँक-29.05.2021 को अभियुक्त विजय बहादुर पटेल उपरोक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त विजय बहादुर पटेल उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 20000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था । अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्वी में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.