राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छबड़ा विधानसभा के छीपाबड़ौद उपखंड क्षेत्र में शनिवार को आए तेज तूफान व बरसात से हुए नुकसान को लेकर कलमोदिया, ढोलम, काल्पा जागीर, पछाड़, बमोरी घाटा, राई, अमलावदा हाली, अजनावर, फुलबड़ौदा, सारथल इत्यादि ग्राम पंचायतों के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लिखित रूप से मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर व क्षेत्रिय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को अवगत करवाया के क्षेत्र में बे मौसम बरसात व तूफान से बिजली व्यवस्था भी अवरुद्ध हो गई है ग्रामीण क्षेत्रों के टीन टप्पर व कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे क्षेत्र में आर्थिक नुकसान हुआ है ग्राम पंचायत अजनावर में तो कई लोगों के इस तूफान के कारण चोट लगने की सूचना मिली है जिनको छीपाबड़ौद चिकित्सालय व बारां चिकित्सालय पहुंचाया गया
मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल नागर ने बताया कि जो आंधी तूफान से ग्रामीण जनों को नुकसान हुआ है उसकी पूर्ण जानकारी क्षेत्रीय विधायक आदरणीय प्रताप सिंह सिंघवी से दूरभाष पर बात करके अवगत करवा दिया है विधायक महोदय ने अविलंब मुख्यमंत्री तथा बारां जिला कलेक्टर व छीपाबड़ौद के उपखंड अधिकारी से बात करके अवगत करवाया और क्षेत्रीय जनता को उचित मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की है विधायक महोदय ने आश्वासन दिया है क्षेत्र में आंधी तूफान आने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा तथा आमजन को राहत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.