लहसुन मंडी आऐ किसानों का भीगा लहसुन तेज आंधी व पानी के साथ ओले गिरे

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में तेज हवा व पानी के साथ कई जगह बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों ओले गिरे।इस दौरान कई जगहों पर ग्रामीण इलाकों तैज हवा बारिश के साथ चने और झाड़ी बोर के समान ओले भी गिरे जिनके कारण क्षेत्र में एक बार फिर बरपाया नुकसान का कहर ऐसे में छीपाबड़ौद उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान की प्रथम एवं विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी में लहसुन बेचने आए किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली में रखा माल लहसुन भी भीग गया। जिससे भी किसानों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। क्योंकि इस दौरान किसानों और आम पब्लिक को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया कि अचानक हुई तैज हवा बारिश और हल्के ओलावृष्टि से प्रभावित हुए काफी किसान

इसी तरह तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। छीपाबड़ौद कस्बा एवं ग्रामीण इलाकों में में 4 बजे करीब तेज अंधड़ से कई जगहों पर लोगो के टीन टप्पर उड़ गए। जानकारी में सामने आया है कि कहीं पर टीन शेड अंधड़ से उड़कर बीच रोड़ पर आ गिरा जिससे रास्ता जाम हो गया। ट्रेक्टर की मदद से काफी मश्क्कत के बाद हटाया गया। तब जाकर रास्ता सुचारू हुआ। तेज अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है। लोगो के घरों के टीन टप्पर उड़ गए। करीब आधे घण्टे तक अंधड़ चलने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। साथ में भीष्म गर्मी से तोड़ी राहत मिली तेज हवा के साथ हुई बारिश वह ओले भी गिरे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद