ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की दशा में सुधार नहीं हो रहा है। सुचिता तिवारी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर,बदलापुर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की दशा में सुधार नहीं हो रहा है। स्कूल में आने वाले छात्रों को बिजली, पानी, साफ-सफाई सहित अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में भी छात्र दरी बिछाकर जमीन पर बैठने को विवश हैं।
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जूनियर व प्राथमिक स्कूलों का संचालन किया जाता है। जूनियर स्कूलों की संख्या व प्राथमिक की संख्या है। जहां एक तरफ निजी स्कूलों में कक्षा से लेकर शौचालय तक में साफ-सफाई मिलती है। वहीं सरकारी स्कूलों की दशा इससे बिल्कुल उलट है। हर जगह गंदगी का सम्राज्य रहता है। इसका प्रमुख कारण है स्कूलों में सफाई कर्मचारियों का न होना। स्कूलों की दशा सुधारने के लिए
योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दूर दराज गांवों में स्थित स्कूलों की दशा बहुत खराब है। छात्रों को सबसे अधिक परेशानी बैठने की होती है। बेंच व डेस्क न होने से छात्र जमीन पर दरी बिछाकर पढ़ाई करने को विवश हैं।
स्कूलों में सुविधा बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक स्कूलों में सुविधाएं प्रदान की गई है। जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की समस्याएं भी दूर होंगी

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर