किसान पथ पर अंडरपास बनाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा –

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए पूर्व मंत्री उ०प्र० सरकार के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे, ज्ञापन में किसान पथ पर अंडर पास देने व माती – बिजनौर मार्ग को बंद न किये जाने की मांग की गयी।जिलाधिकारी की गैर हाजिरी मे ए डी एम प्रशासन ने पत्र गृहण किया व डीएम लखनऊ से फोन पर वार्ता करवाई, पूर्व मंत्री माननीय शारदा प्रताप शुक्ला जी के नेतृत्व में किसान नेता अजय तिवारी, कमला पुर प्रधान रघुवीर यादव, अरूण शुक्ला व सर्वेंद्र अवश्थी मौजूद थे।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश