राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के नामपर वसूली गयी बोर्ड फीस इम्तिहान रद्द होने की स्थिति में विद्यार्थियों को लौटाई जाय अन्यथा संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।ये ऐलान आज माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने किया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियंत्रित माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के नामपर प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी संस्थागत होने पर हाई स्कूल परीक्षा हेतु 500 रुपये व इंटर के लिए 600 रुपये तथा व्यक्तिगत होने पर हाई स्कूल के लिए 700 रुपये व इंटर के लिए 800 रुपये बतौर ट्रेजरी चालान राजकोष में जमा कराये जाते हैं।राज्य स्तर पर यह रकम कई करोड़ों में होती है।जिसे जमा करने हेतु विद्यार्थियों के अभिभावकों के पसीने छूट जाते हैं।
मजेदार तथ्य तो ये है कि प्रदेश में हाई स्कूल की परीक्षा पहले ही सरकार द्वारा मुअत्तल कर दी गयी हैं जबकि इंटर की परीक्षाओं पर मुअत्तली का खतरा मंडरा रहा है औरकि आने वाले दिनों में इनके निरस्तीकरण के बाबत जल्द ही फैसला लिए जाने की पूरी उम्मीद भी है।ऐसे में परीक्षाओं के नाम पर जमा शुल्क का निष्प्रयोज्य होने से विद्यार्थियों को लौटाया जाना किसी जनहित से कम नहीं होगा।लिहाजा सङ्घ जिलाध्यक्ष ने सूबे की सरकार से फीस लौटाये जाने की गुजारिश करते हुए अन्यथा की स्थिति में आंदोलन किये जाने की बात कही है।उन्होंने इस प्रकरण को क्षेत्रीय शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के समक्ष भी उठाए जाने की बात कही है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.