त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन चुनाव के रिक्त पदों की तैयारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 निर्वाचन के पश्चात रिक्त पदों के निर्वाचन से संबंधित तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन संबंधित अधिकारियों के साथ किया गया।

जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण व्यवस्था, नाम निर्देशन पत्र मतपत्र व्यवस्था, मतदाता सूची व्यवस्था, मतदान मतगणना सामग्री की व्यवस्था, वाहन एवं ईंधन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में समस्त विकास खंडों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों, के पदों के लिए नामांकन 6 जून 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, नामांकन पत्रों की समीक्षा 6 जून 2021 को अपराह्न 5 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने के लिए 7 जून 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 7 जून 2021 को अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक, 12 जून 2021 को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक मतदान, एवं 14 जून 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना किया जाएगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर ने बताया कि जनपद चित्रकूट के सामान्य निर्वाचन 2021 के पश्चात निम्नांकित विवरण के अनुसार 231 ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु 6 जून 2021 को नामांकन की तिथि निश्चित की गई है जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत के पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि को संबंधित विकासखंड में संपर्क कर आवश्यक अभिलेखों के साथ नामांकन कराएं और त्रिस्तरीय पंचायतों में स्वयं की भागीदारी करते हुए पंचायतों के सर्वांगीण विकास में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें उन्होंने कहा कि विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी में 58, विकासखंड पहाड़ी में 61, विकासखंड मानिकपुर में 46, विकासखंड मऊ में 35, एवं विकासखंड रामनगर में 31 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर की जाएगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि टी पी शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट