उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगरा बादशाहपुर। मुंगरा बादशाहपुर मंडी समिति में स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों का गेहूं क्रय न करने पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने दो सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर के नाम का पत्र क्षेत्रीय वितरण कार्य को सौंपा। किसानों का आरोप है कि जब किसान अपने गेहूं क्रय करने के लिए क्रय केंद्र पर जाते हैं तो उन्हें टोकन का हवाला देकर किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। जिसको लेकर किसान जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने दो सूत्री मांगों में मुंगरा बादशाहपुर मंडी समिति द्वारा किसानों से गेहूं की खरीदारी बंद किए जाने के संबंध में जांच कराई जाए तथा सोहासा निवासी देवनारायण पटेल किसान का गेहूं तत्काल खरीदारी की जाए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बाबूराम ,धर्मराज पटेल, चंद बली, कृष्णा सिंह, रीता सिंह, रहीम, लालमणि व खलील आदि लोग मौजूद रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.