उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जनपद के विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत ब्यूर में नवनिर्मित एसएसजी सेड में स्वयं सहायता की महिलाओं के द्वारा खोले गए रूलर सेनेटरी मार्ट का उद्घाटन जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी के द्वारा किया गया एवं ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय के साफ सफाई व रखरखाव हेतु नथिया देवी सरस्वती स्वंय सहायता समूह को अनुबंध पत्र देकर उत्तरदायित्व दिया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अपील की कि सभी लोग कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य लगवाएं इस बीमारी से बचने का मात्र तरीका वैक्सीन ही है आप लोग वैक्सीन लगवाने से घबराए नहीं और न ही किसी के बहकावे में आएं , कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी जुकाम बुखार के लक्षण हो तो तत्काल वह अपनी जांच करा कर दवाएं अवश्य ले लें,उन्होंने कहा कि आप सभी लोग 18 वर्ष से 44 वर्ष के मध्य तथा 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीनेशन अवश्य कराएं इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों सहित ग्रामों में भी टीकाकरण के कैंप लगाए जा रहे हैं उसका आप लोग लाभ उठाएं। मौके पर टीकाकरण की टीम भी उपस्थित रहकर टीकाकरण भी करवाया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुदामा प्रसाद, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर सुनील सिंह, एवं प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत मानिकपुर, ग्राम प्रधान सचिव, एवं स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक कुलदीप सिंह एवं एन आर एल एम के डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर स्वप्निल उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.