कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों की ऑनलाइन सहायता हेतु विशेषज्ञ शिक्षकों का पैनल जारी

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर


अम्बेडकर नगर।कोरोनाकाल में दिनोदिन बेपटरी होती शिक्षा को पटरी पर लाने औरकि फोन पर ही हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पूँछे जाने वाले सवालों के समाधान के बाबत डीआईओएस ने जिले के 39 विषय विशेषज्ञों का पैनल जारी किया है।
आज जारी किए गए उक्त पैनल में कक्षा 9 के लिए आठ,कक्षा 10 के लिए दस तथा दोनों ही कक्षाओं के किसी भी विद्यार्थी द्वारा प्रश्न पूंछने हेतु कुल 21 सहित 39 विषय विशेषज्ञों की सूची मय उनके मोबाइल फोन व विषय के साथ जारी की गई है।इस बाबत जारी विज्ञप्ति के अनुसार सम्बंधित विशेषज्ञों का मोबाइल प्रतिदिन कार्यदिवस में अपराह्न दो बजे से तीन बजे तक खुला रहेगा और सभी विशेषज्ञ ऑनलाइन रहते हुए व्हाट्सअप व अन्य माध्यमो से विद्यार्थियों द्वारा पूँछे गए प्रश्नों का समुचित समाधान उपलब्ध कराने हेतु उत्तरदायी होंगें।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर