नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दौलत चौहान ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सिरकोनी)ग्राम पंचायत समोपुर खुर्द के प्राइमरी विद्यालय परिसर में सुबह 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी कलश यादव ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दौलत चौहान और 13 ग्राम पंचायत सदस्य को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव में विकास की गंगा बहाने का संकल्प लिया। कहा कि वह अपनी ग्राम पंचायत के लिए किसी से भी बिना भेदभाव के विकास कार्य कराएंगी। उन्होंने ग्राम पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि ओडीएफ हुई इस पंचायत पर यदि किसी का शौचालय बनने से रह भी किया है तो जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा। वैश्विक महामारी से बचाव को सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष रुप से टीम गठित कर कार्य कराया जाएगा। इस दौरान सदस्यों में विनीता, रिंकी गुड्डी, मीनू, चन्द्रकला, नन्दलाल, दीनानाथ, इसरावती, संतोष कुमार, भैयालाल, महंगी, चन्द्रजीत श्यामबली उपासना आदि ने शपथ ली। और उस अवसर पर तमाम ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर