राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अंतरराष्ट्रीय महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीकाकरण अभियान की कड़ी में टांडा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय डबहवा में सोमवार को कोविड 19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 570 ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई गई।
ज्ञात हो कि शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम सभाओं में जाकर ग्रामीणों को टीका लगाया जा रहा है।
शिविर गांव के वर्तमान प्रधान मन्नू गोंड के नेतृत्व में लगाया गया।
प्राथमिक विद्यालय ममरेजपुर (डबहवा) में लगाए गए कैंप में ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। उन्होंने स्वच्छ जल एवं जलपान की व्यवस्था भी कराई थी । केंद्र पर डॉक्टर द्वारा सभी ग्रामीणों का रक्तचाप ,थर्मल स्कैनिंग और अन्य जांच करने के बाद ही टीका लगाया जा रहा था। इस शिविर में पूर्व प्रधान राजन दुबे ,घनश्याम वर्मा बाबूलाल यादव ,रणविजय पप्पू तिवारी ,मयाराम पाल,आलोक पटेल,इंद्रसेन वर्मा,सम्भू आदि सहयोग करते रहे।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.