चंदवक थाने का अवैध वसूली लिस्ट हुआ वायरल पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के ट्वीट से जौनपुर पुलिस में हड़कंप

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की बात करते हैं वही जौनपुर जिले में एक थाने पर अवैध वसूली का लिस्ट वायरल हो जाता है पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की एक ट्वीट के बाद आज जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है। उन्होने अपने ट्विटर पर एक कथित वसूली लिस्ट जारी किया है। उस सूची में चंदवक थाने द्वारा अवैध शराब बनाने वाले तस्करों, सरकारी शराब, बीयर,भांग पड़ाव अड्डो और अवैध असलहो का कारोबार करने वालों से अवैध वसूली की एक लिस्ट जारी किया है। उनके अनुसार प्रतिमाह करीब पौने चार लाख रूपये की वसूली पुलिस कर रही है। अमिताभ ठाकुर यह सूची डीजीपी उत्तर प्रदेश,एडीजी वाराणसी,आईजी वाराणसी और एसपी जौनपुर को भी ट्विट करके निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने को कहा है। एसपी ने इस मामले की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौपा है।सवाल यह की ऐसे जब पुलिस का अपराधी व माफियाओं के साथ संबंध है तो जिले में लूट व हत्या पर कैसे अंकुश लगेगा देखना है कि इस मामले को जौनपुर के तेज तरार s.p अजय साहनी व उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या फिर ठंडे बस्ते में डालकर वर्दात को बढ़ावा दिया जाता है ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर