दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अम्बेडकरनगर
अध्यक्ष जिला पंचायत के चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है। नामांकन पत्रों की बिक्री 25 जून तक होगी। 26 जून को कलेक्ट्रेट परिसर में ही नामांकन होगा। प्रशासन की ओर से नामांकन की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
इस बीच अध्यक्ष जिला पंचायतों के चुनाव की मतदाता सूची भी तैयार कर ली गई है। अध्यक्ष जिला पंचायत के चुनाव में 41 मतदाता है। बीते माह निर्वाचित सभी 41 सदस्य जिला पंचायत को मतदाता सूची में स्थान मिला है। इन्हीं 41 में से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी होंगे। अब तक कुल पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।
अजीत ने तीन, साधू ने दो नामांकन पत्र लिया
अध्यक्ष जिला पंचायत के चुनाव के लिए कुल पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इसमें तीन नामांकन पत्र समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी अजीत यादव ने लिया है। दूसरी ओर दो नामांकन पत्र हाल ही में भाजपा में शामिल हुए श्यामसुंदर उर्फ साधू वर्मा ने खरीदा है।
रिपोर्ट – अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.