राज्यमंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राज्यमंत्री कृषि कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश सरकार लाखन सिंह राजपूत ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित में एफपीओ का गठन प्रत्येक विकासखंड में करना आवश्यक है जिस पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में सात एफपीओ का गठन किया जा चुका है तथा इस वर्ष का भी गठन के लिए प्रस्ताव नाबार्ड एवं एस एफ सी के द्वारा गठन करके प्राप्त हुआ है जिसकी बैठक करके अनुमोदन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए राज्य मंत्री द्वारा जैविक खेती, प्राकृतिक खेती पर विशेष जोर देकर किसानों को जागरूक करते हुए बढ़ावा दिया जाए जिससे मानव एवं मृदा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो किसानों को अनावश्यक रूप से शरीर की आवश्यक पोषक तत्वों के लिए ऊपर से सप्लीमेंट लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी प्राकृतिक एवं जैविक खेती के साथ ही मोटे अनाज जैसे कोदो, सावा, काकून, एवं तिलहन, फसल उत्पादन पर जोर देकर किसानों को प्रेरित कर बुवाई के लिए प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हितों के लिए विभिन्न योजनाएं विभाग में चलाई गई है जिनका सत प्रतिशत लाभ विभागीय अधिकारी किसानों को दें यही सरकार की मंशा है।

माननीय राज्यमंत्री जी आज प्रातः भगवान श्री कामतानाथ जी का दर्शन एवं परिक्रमा करके परिक्रमा मार्ग पर भरत मंदिर के पास वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण भी कराया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिला उपाध्यक्ष हरिओम करवरिया, डॉ रणवीर सिंह चौहान, महामंत्री अश्विनी कुमार अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बैठक में उपनिदेशक कृषि टी पी शाही, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम हरी राज सिंह, द्वितीय बाल गोविंद यादव, चित्रकूट इकाई हिमांशु पांडेय, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विमलेश कुमार, डिप्टी रेंजर वन विभाग भोला सिंह,अपर जिला कृषि अधिकारी विकास भारती एवं वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह, गुलाब सिंह आदि उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट