उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (बक्शा) पिछले कई वर्षों से समय समय पर डाकखाना सरायहारखू को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की सुगबुगाहट स्थानीय कर्मचारियों एवं कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा सुनने को मिलता रहता है जिसका विरोध लम्बे समय से ग्रामीण वासियों द्वारा किया जा रहा है समय समय पर उच्चाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी है । मालूम हो कि ये डाकखाना यहां पर सन 1916 से स्थापित है ।ग्रामवाशियो कि भावनानाये इसके साथ जुड़ी हुई है ।बुजुर्गों की तमाम यादें इसके साथ है ।। लिहाजा एक बार फिर से इसके स्थानांतरण की सूचना पर ग्रामीनवशियो ने डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में आज भारी संख्या में डाकखाने पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवाया और संबंधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर के माध्यम से डाक प्रमुख जिला जौनपुर को सौंपा गया । संबोधित करते हुए डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कहा कि ग्रामवशियो का दिली जुड़ाव,पुरखों की यादें,आत्मीयता इसके साथ जुड़ी हुई है ।सरकार की मंशा भी यही है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सुदूर ग्रामवशियो को आसानी से मिल सके ।।इस लिए सरकार से हमारी मांग है कि इसको अन्यत्र कही भो लेजाने के विचार पर पूर्ण विराम लगाया जाए ।अन्यथा मजबूरन ग्रामवासी आमरण अनशन तक करने को मजबूर होंगे ।उक्त मौके पर ग्राम प्रधान गुड्डू यादव जी,पूर्व अध्यापक कृष्णकांत सिन्हा ,अप्पू ,मनोज बिन्द,,सत्यम मिश्रा समेत 50 से अधिक ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.