उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू व वरिष्ठ भाजपा नेता अयोध्या प्रसाद गुप्त ने गुरुवार को सीवर सेक्शन मशीन और स्टेनलेस स्टील डबल बैरल फागिंग मशीन का फीता काट कर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
इस दौरान जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने बताया कि ये दोनो मशीन 15 वे वित्त आयोग निधि से प्राप्त धनराशि से खरीदा गया है। इन मशीनों की सहायता से नगर को स्वच्छ बनाने में और अधिक मदद मिलेगी। इन मशीनों से नगर में मच्छर जनित रोगों से लोगो को मुक्ति दिलाने में अधिक सहायता मिलेगी। इस दौरान अयोध्या प्रसाद गुप्त ने कहा कि जब से साहू जी आए है लगातार नगर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु मशीनों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में सभासद संतोष कुमार मिश्र, राज बहादुर चौरसिया, हरी ओम केशरी, जमुना प्रसाद, राम यश, अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, अवर अभियंता शिवा नंद, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियंता हरी जी, अरविंद साहू, मनीष साहू आदि लोग मौजूद रहे ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.