उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। भरतकूप बिजली घर के अंतर्गत बिजली विभाग के उदाशीनता से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान। ग्राम बंदरी के सिलखोरी के हरिजन बस्ती में पिछले तीन हफ्तों से ट्रांसफार्मर खराब है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी रोष है।
वही ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि सिलखोरी गांव में करीब 20 दिन पहले ट्रांसफार्मर जलकर खराब हो गया था। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की। उन्होंने बताया कि सिलखोरी गांव में बिजली नहीं आने से ग्रामीणों और मवेशियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।बिजली विभाग की कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.