राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
आज दिनांक 17 जुलाई 2021 दिन शनिवार को प्रातः में श्री महादेवा घाट पर पौधा रोपड़ का कार्यक्रम किया गया। टांडा को हरा भरा बनाने की एक मुहिम के साथ बागबान फाउंडेशन के बैनर तले छायादार पौधे को मय ट्री गार्ड एवं खाद मिट्टी के साथ युवाओं के प्रेरणा स्रोत यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के सुझाव पर बताए गए स्थान महादेवा घाट पर पीपल, बरगद, बेल, के पेड़ एवं दो पेड़ो को संरक्षित करने का कार्य हम सभी बागबान फाउंडेशन के लोगों के द्वारा किया गया, तदुपरांत फाउंडेशन के लोगों ने अधिवक्ता दिलीप मांझी के आग्रह एवं सुझाव पर छज्जापुर टांडा श्री दुर्गा पूजा विसर्जन स्थल के पास दो पौधा चितवन का मय ट्री गार्ड के साथ लगाया हमारे इस कार्यक्रम को गति देने में विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता, दिलीप मांझी, बागबान फाउंडेशन के विशु सलूजा, दिनेश मौर्य, अमर शंकर वर्मा, अनिल कन्नौजिया, श्रवण कुमार गुप्ता, पिंटू माँझी, शुभम गुप्ता, विशाल मांझी, विनोद मांझी, मुन्ना मांझी, अभय मांझी एवं मिशन ग्रीन अर्थ से अतुल पाल व आलोक वर्मा सहित स्थानीय तथा सामाजिक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.