पर्यावरण दिवस पर लगाये गये सागौन के पौधों को दबंगों ने किया नष्ट, कार्रवाई को पीड़ित ने दी तहरीर।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर।
टांडा(अम्बेडकरनगर)l खतौनी की भूमि पर दबंगो ने पर्यावरण दिवस पर लगाये गये सागौन के पौधे को नष्ट कर दिया दबंग पहले से ही उठा ले जाने की धमकी दे रहे थे पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ।
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरी माता की दर्ज खतौनी की भूमि गाटा संख्या – 473 रकबा 0.089हे ग्राम-मकोईया, परगना-बिड़हर, तहसील टांडा में स्थित है जिसके चारों तरफ पिलर में तार लगाकर घेरा गया था।
ब्लाक द्वारा ग्राम प्रधान से प्राप्त 70 सागौन के पेड़ों को विश्व पर्यावरण दिवस को लगाया गया था. जिसे नष्ट करने की धमकी कौशिल्या गौड़ पत्नी राधेश्याम गौड़, राधेश्याम गौड़ पुत्र फुत्तनलाल गौड़ व उनके पुत्र श्रवण कुमार निवासीगण ग्राम बसखारी, थाना-बसखारी द्वारा लगातार दी जा रही थी।
बीते 17 जुलाई को कौशिल्या गौड़ पत्नी राधेश्याम गौड़, राधेश्याम गौड़ पुत्र फुत्तनलाल गौड़ व उनके पुत्र श्रवण कुमार आदि द्वारा हरे पेड़ों को उखाड़कर तहस-नहस कर कर दिया गया जब यह हुआ तो वह और उनका परिवार कार्यवश बाहर गये थे, वहीं से मेरे द्वारा 112 नम्बर पर सूचना दी गयी। पीड़ित मोहम्मद आरिफपुत्र स्व. नूर हाल मुकाम मीरानपुरा (रौजा). ने दबंगो के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल।