भू माफिया और राजस्व कर्मियों के सांठ गाँठ के चलते तहसीलदार की नही सुनते कर्मचारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। केराकत तहसील के ग्राम जमुवां मे कुछ मनबढ़ सरकारी जमीन ( नवीन परती) की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहें है जिसकी शिकायत रामशीष सिंह ने तत्काल तहसील प्रशासन को अवगत कराया जिसपर तत्कालीन तहसीलदार द्वारा जाँचोपरांत उक्त भू माफियाओं के विरुद्ध भारी जुर्माना तीस हजार सौ रुपए वसूलने और तत्काल बाउंड्री वाल को गिराने का आदेश दिया । किंतु भू माफिया और राजस्व कर्मियों के सांठ गाँठ के चलते आज अठ्ठारह महीने बीतने के बाद भी पालन नहीं हो सका एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं को बक्सने के मूड मे नही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लापरवाह अधिकारी / कर्मचारी भूमाफियाओं के वरदहस्त बने हुए हैं इस संबंध मे जब तहसीलदार से पूछा गया तो कोरोनाकाल की वजह से कार्यवाही नही हो पाई हैं ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर