थाना दिवस पर सराय ख्वाजा थाने पर लोगों की समस्या सुने डीएम 24 शिकायत में 3 का हुआ निस्तारण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा थाना दिवस के अवसर पर सरायख्वाजा में पीड़ितों की शिकायते सुनी गई । यहां पर ग्राम करसावा में दो लोग कृष्ण कुमार दूबे तथा अमित कुमार पांडेय के बीच जमीनी विवाद का मामला सामने आया, जिसपर जिला अधिकारी ने विवादित जमीनो पर चल रहे निर्माण कार्य को रोक लगवाने का आदेश दिया, जब तक जमीन का फैसला नही हो जाता तब तक कोई निर्माण कार्य नही किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि अगले थाना दिवस पर जितने मामले जमीन से सम्बंधित है, उस गांव के लेखपालों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। आज कुल 24 शिकायत पत्र मिले ,जिनमे से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के मामले में निर्देशित किया कि आज ही थाने से पुलिसकर्मी तथा सम्बंधित लेखपाल मौके पर जा कर निस्तारण करे । थानाध्यक्ष शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर फोन कर जानकारी ले कि उनके द्वारा की गई शिकायत का निस्तारण हुआ या नही। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ,लेखपाल, पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर