दो मंजिला मकान गिरा बड़ा हादसा होने से टला ‘उपेंद्र धाकड़’

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरीजोध मुख्यालय दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान गिरकर जमींदोज हो गया है। हालांकि इस हादसे में कोई किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जमींदोज दो मंजिला मकान के पास एक पुराना मकान जो लंबे समय से जर्रजर हो रहा था उस मकान की किसी ने सार-संभाल नहीं की जिसके कारण आसपास के मकान की दिवारों में पानी बैठ जाने के कारण दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया।सामाजिक कार्यकर्ता, वार्ड पंच, भारतीय किसान संघ के मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम पंचायत मुख्यालय देवरीजोध मैं दो मंजिला मकान गिरा और बड़ा हादसा होने से बचा इसमें किसी की जान माल की हानि नहीं हुई लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया पास में कई वर्षों से खाली पड़ा मकान जिसकी कई वर्षों से देखरेख नहीं हुई जो दो-तीन वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो गयाऔर टीन उतार लिए गए जिससे कच्ची दीवार बरसात में टूट जाने से मकान का पानी बाहर नहीं निकला उसका पूरा पानी आसपास के मकानों में बैठता है इसी के चलते दो मंजिला मकान गिर गया और बड़ा हादसा होने से बचा इस मौके पर वार्ड पंच उपेंद्र धाकड़ ने मौके पर पहुंचकर पूरे हालात जानकारी ली जब इसकी जानकारी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरीजोध को मिली तो मौके पर पहुंचकर तुरंत जायजा लिया और तहसीलदार भेरूलाल मीणा को जानकारी दी और तहसीलदार जी ने पटवारी देवेंद्र को निर्देश दीया और पटवारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जायजा लिया इस मौके पर सीताराम जी नागर, चंद्रसेन जी मालव परमानंद जी मालव, नवल किशोर जी नागर, मांगीलाल जी मालव, छितर लाल चौधरी मौके पर मौजूद रहे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद