उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।तहसील शाहगंज की ग्राम पंचायत सिधारी में ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई के लिए नाबालिग बच्चों द्वारा मनरेगा कार्य का कराया जा रहा है, जिसका वीडियो वायरल किया जा रहा है। उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा खंड विकास अधिकारी शाहगंज से जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिया । खंड विकास अधिकारी शाहगंज द्वारा जांच कर मुख्य विकास अधिकारी को आख्या के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम सिधारी में प्राथमिक विद्यालय के सामने तालाब की खुदाई का प्राक्कलन तैयार किया गया है, परंतु इस परियोजना पर कोई भी मास्टर रोल निर्गत नहीं किया गया है । साथ ही ग्राम वासियों के द्वारा व्यक्तिगत कार्य हेतु मिट्टी निकाली गई है । संदर्भित प्रकरण में मास्टर रोल निर्गत ही नहीं है जिससे उक्त तालाब में मनरेगा की धनराशि का दुरुपयोग पर परिलक्षित नहीं होता है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.