भाजपा ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। भाजपा के तत्वावधान में शनिवार को खुटहन ब्लॉक सभागार में आयोजित अभिनन्दन समरोह में क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अभिनन्दन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव व संचालन नरेंद्र उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह,प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ,बेचन पांडेय,बेचन सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष राम सुंदर यादव,मंडल अध्यक्ष बंशबहादुर पाल,मदन सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर