उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।विकासखंड सिरकोनी में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्त निशुल्क उपलब्ध कराया गया है जनपद में राशन दुकानों पर अन्य महोत्सव का आयोजन किया गया।सिरकोनी के हौज गांव में स्थित हरिशंकर शुक्ला के कोटे की दुकान पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमलेश मौर्य ने मुफ्त में राशन भरा बैग कार्ड धारकों को वितरित किया। और ग्रामीणों से उन्होंने राशन की दुकान की सच्चाई जानी ग्रामीणों द्वारा कोटेदार का बखूबी बखान किया गया और लोगों ने बताया कि यहां पर समय से राशन वितरण किया जाता है और वजन भी पूरा दिया जाता है कोटेदार द्वारा हमें कोई समस्या नहीं है इस पर अमलेश मौर्य ने कोटेदार की सराहना की।ग्राम प्रधान चंदन सिंह चौहान भी ग्रामीणों को राशन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। एलईडी टीवी द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दिखाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता सुभाष शुक्ला ,संदीप चौहान ,अरविंद शुक्ला, बलजोर चौहान व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.