राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांचा मुख्यालय पर प्राचीन एवं श्री कालाजी महाराज का बाग है जहां पर हर रविवार को हजारों की संख्या में तहसील जिला ही नहीं बल्कि कई जिलों समेत मध्य प्रदेश से भी अपनी आस्थाओं को लेकर भारी संख्या में यहां पहुंचते हैं श्रृद्धालु। लेकिन आज संयोग से रविवार और हरियाली अमावस्या कर सुबह पांच बजे से ही शुरू हो गया श्रृद्धालुओं का आना जाना। जिसको लेकर श्री कालाजी महाराज के बाग में भारी तादाद में दर्शनार्थी दर्शन करने को पहुंचे कालाजी महाराज टांचा बाग में श्री कालाजी महाराज की प्राचीन मुर्तियां है और मंदिर से जुड़े सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि यहां पर बाग़ में हजारों की तादाद में घने वृक्ष है जिनमें सभी तरह-तरह की किस्मों के पेड़ पौधे भी है और छीपाबड़ौद के भक्तजनों द्वारा ओर भी नए नए पौधे लगाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी सार-संभाल भी करते हैं।वहीं यह बाग़ नैशनल हाइवे 752 बारां छीपाबड़ौद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।जिसका क्षैत्रफल कई बीघा जमीन पर फेला हुआ है। बाग़ के अंदर दर्जनों पुजा प्रसाद मालाओं की दुकानों के साथ साथ अन्य मनिहारी की खेल खिलोनों की भी दुकानें लगती है जो एक मेले का रुप धारण कर लेती है। बाग़ में सभी तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध है छाया पानी एवं नैशनल हाइवे के दोनों ओर इंटरलोकिंग सड़कें और बाग़ में दर्जनों से ज्यादा संख्या में लोग रसोइयां लेकर लगातार आते हैं जिनके लिए बाग़ में कई बड़ी बड़ी आलिशान धर्मशालाएं भी बनवा रखी है। ओर बाग़ में नवीन निर्माणाधीन मंदिर का कारण भी प्रगती पर है।कोरोना काल की घड़ी में भी कम संख्या में श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा था। बाइट मंदिर पुजारी व लोकेंद्र सिंह मीणा श्रृद्धालु
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.