राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर के कवाई से बारां की सड़क अत्यधिक जर्जर हालत में होने से पूरे सड़क मार्ग को सीसी सड़क बनाई जाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया।राठौड़ ने कहा की पिछले कांग्रेस शासन में कवाईं से धरनावदा रोड का 47 किलोमीटर का 100 करोड़ रुपए मंजूर करवा कर के पूरे 47 किलोमीटर की सड़क को सी सी सड़क बनाया गया था। क्नकी यह सड़क मार्ग मोतीपुरा पावर प्लांट के निर्माण में और प्लांट की राख के परिवहन में भारी भारी ट्रोला के आवागमन से अत्यधिक जर्जर हो चुका था।
तब 45 करोड़ रुपए प्लांट द्वारा जारी किए गए थे । जो सड़क बनी हुई थी वो 10 टन वजनी वाहन के लिए बनाई गई थी लेकिन उस में अस्सी अस्सी टन के भारी वाहन के आवागमन से क्षतिग्रस्त हुई थी। आम जनता की सहूलियत के लिए उस समय मुख्यमंत्री से 47 करोड़ और 47 करोड़ प्लांट के द्वारा स्वीकृत करा कर के 47 किलोमीटर की सी सी सड़क का निर्माण कराया गया था । जी आज तक शानदार चली आ रही हे। राठौड़ ने कहा की ऐसी ही दुर्दशा कवाई से बारां तक के सड़क मार्ग की हे। जिसमे अडानी पावर प्लांट एवं मोतीपुरा पावर प्लांट की भारी भारी वाहनों के आवागमन से यह रोड अत्यधिक क्षतिग्रस्त हुआ है।इस क्षतिग्रस्त सड़क से कई दुर्घटनाएं हो रही हे , माता बहिनों की डिलेवरी होने पर चिकित्सालय में शीघ्र पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।राठौड़ ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया की दोनो पावर प्लांटो से पचास पचास करोड़ रुपए की राशि लेकर के इस सड़क मार्ग को सी सी सड़क मार्ग बनवाने का अनुरोध किया ।
साथ ही गुगोर की पुरानी पुलिया को नवरात्रि को देखते हुए एवं पार्वती नदी का पानी कम होने से इस पार्वती नदी की पुरानी पुलिया को मरम्मत करने का अनुरोध किया।एवं इस नदी पर स्वीकृत नई पुलिया का डी पी एस से मंजूर होने पर शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए राठौड़ ने आज प्रभारी मंत्री एवं पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव से बात दूरभाष पर बात कर शीघ्र शुरू करवाने का अनुरोध किया ।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.