हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी निकला शराब तस्कर

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। पुलिस द्वारा अवैध व मिश्रित शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते मंगलवार रात्रि में मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर मुंगरा बादशाहपुर व पवारा ने एक स्कॉर्पियो सफेद रंग जिसका नंबर यूपी 62 एटी 93 96 जिस पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति सवार थे जो गोविंद दास पुर पुलिया की तरफ से मछली शहर की तरफ अवैध शराब आदि लेकर जाने की सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा तत्काल प्लान तैयार कर गोविंद दास पुर पुलिया की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी सामने लाइट की रोशनी में पुलिस बल को देख कर पीछे की तरफ गाड़ी मोड़ कर भागना चाहती उपयोग से पुलिस बल द्वारा समय रात्रि 8:00 बजे घेराबंदी कर गोविंद दास पुर पुलिया के पास पकड़ लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ में बताया कि हम लोग बरामद माल अपनी फैक्ट्री में तैयार करते हैं अपनी फैक्ट्री को हम लोग गोविंद आसपुर पुलिया के पास राजेश यादव के मकान के पास स्थित ट्यूबवेल के कमरे में कुछ दिन पहले स्थापित किए हैं तथा वाहन में बरामद माल के संबंध में बताएं कि या माल वहीं पर तैयार किया गया है हम लोगों के सरगना वीर बहादुर सिंह उर्फ पिंटू सिंह निवासी महमूद बडेरी थाना बरसाठी जौनपुर है। जो जनपद के अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार करते हैं उनके माध्यम से राहुल गॉड उर्फ मोनू निवासी भाऊ पुर थाना मछली शहर तथा संदीप यादव निवासी मदनपुर थाना बक्शा जौनपुर अपमिश्रित स्प्रिट उपलब्ध कराते हैंl जिससे हम लोग फैक्ट्री में केरामल आदि डालकर माल तैयार कर पुणे इन्हीं लोगों के माध्यम से पिंटू सिंह को उपलब्ध करा देते हैं जिसके द्वारा अन्य जगह सप्लाई किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त गण में निवासी 12 मुस्तफाबाद थाना सुजानगंज व विजय मौर्या पुत्र सीताराम मौर्य निवासी निवासी चुरामन पुर थाना बक्सा तथा अमित तिवारी पुत्र बृजभूषण तिवारी निवासी नरौली रतनपुर थाना सुजानगंज जौनपुर को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। जिसमें संदीप यादव पुत्र अशोक यादव निवासी बरसात पुर थाना बक्सा वाह मोनू उर्फ राहुल पुत्र अमृतलाल निवासी भाऊ पुर थाना मछली शहर तथा वीर बहादुर सिंह उर्फ पिंटू सिंह पुत्र जोखन निवासी ग्राम महमूदपुर बड़ेरी थाना बक्सा जो वांछित चल रहे हैं। पुलिस इन तीनों अभियुक्त को पकड़ने के लिए लगी है। ओके तीन गिरफ्तार से बरामद माल में अवैध शराब सीसी 200ml 1000 अदद भरी हुई, खाली सीसी 6000ml अदद, ढक्कन 30,000 अदद, रैपर 8000अदद, बारकोड 800, 5 गैलन में स्पिट लगभग कुल 200 लीटर, पैकिंग मशीन 1, केरामल 1 लीटर, यूरिया लगभग 2 किलोग्राम, सफेद प्लास्टिक की टंकी में लगभग 400 लीटर अवैध शराब व वाहन स्कॉर्पियो बरामद किया गया। करने वालों में थाना प्रभारी मुंगरा बादशाहपुर सदानंद राय, थाना प्रभारी पवारा मनोज कुमार व आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे।