खाद्यय सामग्री की जाँच के लिए प्रत्येक जिले में प्रयोगशाला हो:- शानू गुप्ता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा माँग पत्र कहा कि गुणवत्तायुक्त पौष्टिक व जीवाणु रहित खाद्यय सामग्री उपलब्धता के लिए समाज के हर उपभोक्ता को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए सबसे विशेष खाद्य सामग्री की जांच के लिए प्रत्येक जिले में प्रयोगशाला हो जिससे एक निर्धारित शुल्क जमाकर व्यापारी स्वयं अपने खाद्य सामग्री की जांच करवा सके और उसकी गुणवत्ता को परख सके शाशन के मंशा अनुरूप शुद्ध व स्वच्छ खाद्य सामग्री सबको उपलब्ध होनी चाहिए जैसे ही त्योहार आते हैं विभाग द्वारा किसी भी दुकान में पहुँचकर सेम्पल ले लिया जाता है इसके बाद मीडिया के माध्यम से उसका दुष्प्रचार होता है लोग ऐसे प्रतिष्ठानों को सशंकित निगाहों से देखते है शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्यय सामग्री के नाम पर व्यापारियों का शोषण बन्द होना चाहिए व्यापारी नेता ने पीएम मोदी से सादर अनुरोध किया है कि व्यापारियों को ऐसी गम्भीर समस्याओं से निजात दिलाई जाये ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट