*हिंदुओं पर तथा हिंदू महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवा सपा नेता गिरफ्तार*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर बसखारी थाना क्षेत्र के युवा सपा नेता अदनान ने फेसबुक अकाउंट पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली थी जिसमें वह हिंदुओं को अपनी औकात में रहने की बात कह रहे था तथा हिंदू औरतों के बारे में अभद्र टिप्पणी लिखिए जिससे क्षेत्र में काफी आक्रोश फैल गया था। और देखते ही देखते हजारों की भीड़ ने बसखारी थाने का घेराव कर लिया तथा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग करने लगे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी आरोपी अदनान पुत्र जंग बहादुर खान पता नूरी गली बसखारी अंबेडकर नगर के खिलाफ मुकदमा संख्या 292 आईपीसी की धारा 505(2) आईटी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है दूसरी तरफ आरोपी ने अपनी सफाई में कहा है कि मेरे फेसबुक अकाउंट पर कुछ शरारती तत्वों ने ऐसी पोस्ट को अपलोड कर दिया तथा दोबारा ऐसा नहीं होगा अगर फेसबुक अकाउंट की बात मान ली जाए तो बवाल बढ़ता देख आरोपी के फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट हट कैसे गई।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर